March 13, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में 9 फरवरी को 60वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के आठ पूर्व छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
सम्मानित होने वाले पूर्व छात्रों में सुपर हाउस ग्रुप के चेयरमैन मुख्तारुल अमीन, अरविंद फुटवियर के संस्थापक राजेंद्र कुमार जालान, आरके देवी आई केयर के डॉ. अवध दुबे, रीजेंसी हॉस्पिटल के डॉ. अतुल कपूर, यूनाइटेड पब्लिक स्कूल के डा. इंद्र मोहन रोहतगी, पॉलीवाल डायग्नोस्टिक्स के डॉ. उमेश पालीवाल, अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी संजीव पाठक और सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार पांडेय शामिल हैं।
कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। स्थापना दिवस से एक दिन पहले रंगोली, दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
समारोह की शुरुआत तालाब पूजा और पौधरोपण कार्यक्रम से होगी। 

इसके बाद 13 फरवरी को शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच वनडे क्रिकेट मैच का आयोजन भी किया जाएगा।