• कैमरे से नजारे को कैद कर रहे लोग।

संवाददाता
कानपुर। छठ पूजा को लेकर शहर के घाटों को सजा दिया गया हैं। कहीं, रंग बिरंगी रोशनी से घाट को सराबोर किया गया है। तो कहीं, रंगीन झालर के साथ लाउड स्पीकर पर छठ माई के गीतों के साथ माहौल को आकर्षक बनाने के साथ साथ भक्तिमय बना दिया गया है।
पनकी नहर स्थित छठ पूजा घाट को पुल से लेकर नहर के दोनों ओर रंगीन व तेज रोशनी वाली झालर से सजाया गया है।
कल्याणपुर पनकी रोड से प्रवेश करते समय रंगीन झालरों के साथ साथ भोले शंकर की दिव्य प्रतिमा आपको बाबा के आगे नमन करने के लिए मजबूर कर देगी।
पूजा कमेटी की ओर से इस बार पूजा से पहले सूर्यदेव की रथ व घोड़ों के साथ एक विशाल मूर्ति नहर के एक ओर लगाई गई है। घाट में आने वालों की नजर बरबस इस मूर्ति पर पड़ रही है। सूर्यदेव के समान तेज आभा लिए मूर्ति सभी को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए काफी है।
नहर में घाट के दोनों ओर भक्तों ने अपनी अपनी बेदियों को सजाया है। भक्तों के सजाए लाल, पीला व अन्य रंग घाट की शोभा को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। हर किसी ने पेंट से अपनी बेदी को सजाने का काम किया है। इसके साथ ही नहर के दोनों ओर पानी को पार करते हुए रंगीन झालरों को लगाया गया है, जिसकी रोशनी नहर के पानी में पड़ते ही नजारे को और खुबसूरत बना देती है।
पूजा घाट में एक ओर मंच बना है, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। घाट को इतना बेहतर सजाया गया है कि पनकी नहर पुल से निकलने वाले एक बार इस सुंदर नजारे को देखने के लिए रुक अवश्य रहे हैं। साथ ही कैमरे में इस नजारे को कैद कर रहे हैं।






