
संवाददाता
कानपुर। बजरिया थाना क्षेत्र के रामबाग निवासी कुणाल सिंह के अनुसार 5 सितंबर को उन्हें एक टेलीग्राम एप से जोड़ा गया। जिसमें बताया गया कि पोली एंड बर्क कंपनी में दो लाख रुपए निवेश करने पर उन्हें 60 हजार रुपए ज्यादा मिलने की बात बताई गई थी।
इस पर कुणाल उनके झांसे में आ गए और ठग द्वारा बताए गए खाते में कई बार में 6.41 लाख रुपए जमा कर दिए।
जब उन्होंने रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने रुपए देने से मना कर दिया। इस पर उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ।
इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल व बजरिया थाने में की।
थाना प्रभारी बजरिया अरविन्द शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले में साइबर सेल की मदद ली जा रही है।






