
संवाददाता
कानपुर। सरकारी जमीन पर अवैध प्लाटिंग करके उसे खुर्द-बुर्द करने का गंभीर आरोप है। यह मामला पिछले कई महीनों से चर्चा में था, जिस पर अब पुलिस ने कार्रवाई करके बिल्हौर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन शादाब खान और उनके सहयोगी फुरकान खान व सलीम खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है।
यह मुकदमा 11 मार्च को बिल्हौर के तत्कालीन लेखपाल सुनील चौधरी ने दर्ज कराया था। उन्होंने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि शादाब खान और उनके सहयोगी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके प्लाटिंग कर रहे थे और उन्होंने चेतावनी देने के बावजूद निर्माण और बिक्री का कार्य जारी रखा।
नगर पालिका के वर्तमान चेयरमैन इखलाक ने भी अधिकारियों से शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पर की जा रही प्लाटिंग से नगर पालिका की संपत्ति को नुकसान हो रहा है, यह एक गंभीर भ्रष्टाचार का मामला है।
बिल्हौर के नायब तहसीलदार सीपी राजपूत ने बताया कि लेखपाल द्वारा दर्ज मुकदमे में सटीक साक्ष्य प्रस्तुत किए गए हैं। उन्होंने संकेत दिया कि कोर्ट में लेखपाल का बयान दर्ज कराकर और एक नामी व्यक्ति का नाम आरोपियों की सूची में जोड़ा जा सकता है।
बिल्हौर इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज ने जानकारी दी कि जांच में पूर्व चेयरमैन शादाब खान सहित तीनों आरोपियों की संलिप्तता पाई गई, जिसके बाद उनके खिलाफ चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दी गई है।
पूर्व चेयरमैन पर चार्जशीट दाखिल होने के बाद नगर में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। आम नागरिकों और राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि क्या इस मामले में और भी नाम सामने आएंगे।
पुलिस की आगामी कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।