April 19, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
महाकुंभ के दौरान बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई मुख्य ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है। 17 और 18 फरवरी को कई ट्रेनें कानपुर सेंट्रल होते हुए लखनऊ के रास्ते चलेंगी।
मार्ग परिवर्तन होने वाली प्रमुख ट्रेनों में लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस शामिल है, जो इटारसी-बीना-झांसी-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी।
सीमांचल एक्सप्रेस और दिल्ली-अलीपुरद्वार जंक्शन सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस भी कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर मार्ग से संचालित होगी।
बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस और लोकमान्य तिलक टर्मिनल-अयोध्या ट्रेन भी परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। 

इसी तरह, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, बलिया लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन और अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनल तुलसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी वैकल्पिक मार्गों से चलाई जाएंगी।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन के संशोधित मार्ग की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।