
संवाददाता
कानपुर। अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में अब मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। कानपुर में धीरे-धीरे ठंड की दस्तक महसूस होने लगी है। सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक लोगों को सर्दियों के आने का एहसास कराने लगी है, जबकि दोपहर में तेज धूप के कारण अभी भी गर्मी का असर बना हुआ है।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस, जो सामान्य से 0.5 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस, जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 28 अक्टूबर से उत्तर भारत में मौसम बदलने की संभावना जताई गई है। डॉ. पांडेय ने बताया कि 28 अक्टूबर से कानपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं। ये बारिश ठंड को बढ़ा देगी और उसके बाद तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार दिन बारिश की संभावना नहीं है। इस दौरान तापमान में 1 से 3 डिग्री तक का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। डॉ. पांडेय के मुताबिक, ऊंचे बादलों की आवाजाही बढ़ने से रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, वहीं दिन के समय हल्की गर्माहट बनी रहेगी।
वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि शाम के समय उत्तर-पश्चिमी हवाओं का आना जारी होगा, जो प्रदूषण के स्तर को कुछ हद तक कम कर सकती हैं। दिन के समय धूप खिली रहेगी, जबकि सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा छाया रह सकता है।
अगर हवाओं की रफ्तार 4 से 5 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंची, तो शहर में वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिलेगा।






