March 11, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  होलिका दहन पर पुलिस खास तौर पर अलर्ट रहेगी। चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। शहर में 3544 जगहों पर होलिका दहन होगा। जिसमें 116 होलिका दहन स्थलों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। होली पर पुलिस के साथ ही पीएसी और घुड़सवार पुलिस भी तैनात की गई है। इसके साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी से भी निगरानी की जाएगी।
पुलिस ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पुलिस निगरानी कर रही है। अगर किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो उसे जेल भेजा जाएगा। 
पूर्वी जोन में 19 अति-संवेदनशील 59 संवेदनशील 627 सामान्य होलिकाओं की संख्या है जिस हेतु 16 इंस्पेक्टर, 278 दरोगा, 415 हेड कांस्टेबल, 50 महिला कांस्टेबल, 3 क्यूआरटी, 114 होमगार्ड व 1.5 प्लाटून पीएसी तैनात किये गये हैं।
पश्चिम जोन में 52 अति-संवेदनशील 110 संवेदनशील 888 सामान्य होलिकाओं की संख्या हैं। यहां पर सुरक्षा के लिए 12 निरीक्षक, 275 दरोगा, 315 हेड कान्स्टेबल और कांस्टेबल,25 महिला कांस्टेबल, 2 क्यूआरटी, 60 होमगार्ड व 1.5 प्लाटून पीएसी बल तैनात किये गये हैं।
दक्षिण जोन में 8 अति-संवेदनशील 55 संवेदनशील 1159 सामान्य होलिकाओं की संख्या है। यहां पर सुरक्षा के लिए 15 इंस्पेक्टर, 354 दरोगा, 412 हेड कान्स्टेबल और कांस्टेबल, 30 महिला कांस्टेबल, 8 क्यूआरटी, 120 होमगार्ड व 1.5 प्लाटून पीएसी तैनात किये गये हैं।
इसके साथ ही सेन्ट्रल जोन में 37 अति-संवेदनशील 61 संवेदनशील 469 सामान्य होलिकाओं की संख्या है जिस हेतु 20 इंस्पेक्टर, 210 दरोगा, 220 हेड कान्स्टेबल एवं  कांस्टेबल, 40 महिला कांस्टेबल, 6 क्यूआरटी, 70 होमगार्ड व 01 कम्पनी पीएसी तैनात किये गये हैं।
पुलिस फोर्स के साथ ही सीपीएमएफ, फायर टेन्डर एवं घुड़सवार पुलिस को लगाया गया है। रिजर्व में पुलिस लाइन में 1.5 प्लाटून पीएसी तथा क्यूआरटी टीम को रखा गया है। सुचारू यातायात व्यवस्था व ब्रीथ एनालाइजर चेकिंग हेतु 6 यातायात निरीक्षक, 75 यातायात उप निरिक्षक, 160 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल टैफिक पुलिस, 15 महिला कांस्टेबल ट्रैफिक पुलिस व 90 होमगार्ड ट्रैफिक पुलिस तैनात किये गए है।
अवैध,अपमिश्रित शराब की रोकथाम एवं शराब की अवैध रूप से बिक्री को रोकने हेतु प्रत्येक जोन में चैकिंग हेतु टीम का गठन किया गया है। गोपनीय सूचनाओं के आधार पर यह टीमें छापेमारी करेंगी और अवैध शराब बिक्री को पूरी तरह से रोकेंगी।
इसके साथ ही सुरक्षा के लिए कानपुर के अलग-अलग हिस्सों में सीसीटीवी कैमरो एवं ड्रोन के माध्मय से अतिसंवेदनशील,संवदेनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में सतत निगरानी रखी जा रही है।
सोशलमीडिया,फेसबुक,ट्वीटर,व्हाट्सअप,यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर भ्रामक एवं साम्प्रदायिक सदभाव बिगाडने वाली पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखने हेतु टीमों का गठन किया गया है, आपत्तिजनक पोस्ट पर लाईक,कमेन्ट,शेयर करने वालों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की  जायेगी।