September 19, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पर पूर्व विधायक व एआईसीसी सदस्य समेत 57 कांग्रेसियों के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कोतवाली थाने में तैनात दरोगा सौरभ सिंह ने वादी बनकर कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक वीडियो फुटेज के जरिए बाकी अज्ञात लोगों को चिन्हित किया जाएगा। उसके साथ आगे की कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा, एआईसीसी सदस्य विकास अवस्थी समेत कांग्रेसी भारी संख्या में तिलक हॉल मेस्टन रोड पर इकट्ठा हुए और हाथों में बैनर, पोस्टर आदि लेकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर निकल आए।

कांग्रेसियों की भीड़ मेस्टन रोड से बड़ा चौराहा की तरफ बढ़ रही थी। दरोगा सौरभ सिंह के मुताबिक उन्हें जब इसकी जानकारी मिली तो वो फोर्स के साथ कोतवाली चौराहा पर पहुंचे और भीड़ को रोका। जुलूस निकालने को लेकर दरोगा ने उनसे सक्षम अधिकारी का अनुमति पत्र मांगा। एसआई सौरभ सिंह के मुताबिक कोई भी व्यक्ति सक्षम अधिकारी का अनुमति पत्र नहीं दिखा सका।
दरोगा के मुताबिक इसके बाद भीड़ उग्र तरह से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगी। सौरभ सिंह के मुताबिक उन्होंने भीड़ को बहुत समझाने का प्रयास किया मगर वो लोग नहीं माने और बड़ा चौराहा की तरफ बढ़ने लगे। कोतवाली थाने के पास पहुंचकर भीड़ ने रोड ब्लॉक कर दी और तेज आवाज में नारेबाजी करने लगे।
इससे सड़क पर आने जाने वाले व्यक्तियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा व शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होने लगी। 

इंस्पेक्टर कोतवाली जेपी पाण्डेय ने बताया कि एसआई की तहरीर पर संदीप शुक्ला, कृपाशंकर त्रिपाठी, भूधर नारायण मिश्रा, विकास अवस्थी,सौरभ सिंह,हरिप्रकाश अग्निहोत्री, हमजा निहाल और 50 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
वीडियो फुटेज के आधार पर बाकी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।