
संवाददाता
कानपुर। चमनगंज पुलिस ने इलेक्ट्रानिक प्रेस क्लब अध्यक्ष के खिलाफ 5 लाख रुपए हड़पने का मुकदमा दर्ज किया है। फ्लैट दिलाने के नाम पर आरोपी ने पत्नी और साथी के साथ मिलकर पीड़ित से 5 लाख रुपए हड़प लिए, जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो आरोपी की पत्नी ने उनको धमकी दी।
अनवरगंज के दलेलपुरवा निवासी मो. वसीम ने बताया कि उन्हें फ्लैट खरीदना था। इस दौरान उनकी मुलाकात कुली बाजार के रहने वाले हाफिज मो. राशिद से हुई। जिन्होंने उनकी मुलाकात इलेक्ट्रानिक प्रेस क्लब अध्यक्ष फिरोज उर्फ रानू से करवाई।
फिरोज में बताया कि उनकी पहचान प्रापर्टी का काम करने वाले कई लोगों से है, लेकिन उन्हें उनकी पत्नी कहकशां के जरिए डील करनी होगी। जिसके बाद चमनगंज स्थित एक फ्लैट का 17 लाख रुपए में सौदा हुआ। जिसके लिए उन्होंने अगस्त 2023 में 5 लाख रुपए चेक के माध्यम से एडवांस दिए।
फ्लैट पर कब्जे का समय बीतने के बावजूद उन्हें कब्जा नहीं मिला और न ही फ्लैट के कागज उपलब्ध कराए गए। उन्होंने रकम वापस मांगी तो कहकशां ने कहा कि मेरे पति पत्रकार है और तुम लोगों को जेब में रख कर ठीक करना जानते हैं। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत चमनगंज पुलिस से की।
थाना प्रभारी संजय राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर फिरोज, कहकशां व हाफिज मो. राशिद के खिलाफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।






