August 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
थाना महाराजपुर के तिलसहरी खुर्द गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन गई है।  

रामआसरे साहू ने बताया कि उनकी सायफन की दुकान तिलसहरी खुर्द गांव में है। जब वे रोजाना की तरह अपनी दुकान पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि छत पर टट्टर डालकर जबरन कब्जा किया जा रहा है।
रामआसरे के अनुसार, यह दुकान उन्होंने 2011 में गांव निवासी राकेश पासवान से खरीदी थी। इसकी रजिस्ट्री भी उनके पास मौजूद है। लगभग 14 वर्षों से दुकान पर रामआसरे का कब्जा बना हुआ था। लेकिन शुक्रवार की सुबह जब वे दुकान पर पहुंचे तो देखा कि गांव के ही रहने वाले राकेश द्वारा छत पर टट्टर खड़ा कर दिया गया है।
जब उन्होंने इसका विरोध किया तो राकेश ने अभद्रता शुरू कर दी। उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई। पीड़ित का कहना है कि वर्षों बाद अब दबंगई के बल पर उन्हें दुकान से बाहर किया जा रहा है। जबकि दुकान की रजिस्ट्री के दस्तावेज उनके पास सुरक्षित हैं। पीड़ित ने महाराजपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 

महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय का कहना है कि शिकायत मिली है। मामले की जांच करके कार्रवाई की जा रही है।