
आ स. संवाददाता
कानपुर। युवक मुकेश कमार का शव कोहना के एलनगंज स्थित ग्राउंड में बने नाले में शनिवार सुबह मिला था । परिवार वालों ने इस मामले में हत्या का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि इलाके के कुछ नशेबाजों से उसकी टशन चल रही थी। रविवार को मुकेश का पोस्टमार्टम किया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि मुकेश की मौत कैसे हुई है। हालांकि कंकाल के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम में कुछ हड्डियों को डीएनए और अन्य जांचों के लिए एकत्र किया है। इधर परिवार वालों ने संदेह के आधार पर जिस युवक को पुलिस को सौंपा था उससे पूछताछ करने के बाद कोहना पुलिस ने उसे छोड़ दिया है।
कांशीराम कालोनी पनकी निवासी मुकेश कुमार की एलनगंज स्थित एक स्कूल के पास पंक्चर की दुकान थी। मुकेश के परिवार में पिता बाबूलाल के अलावा भाई पप्पू कुरील, सिद्धनाथ, राजन और कुंभकेश है। मुकेश भाइयों में सबसे छोटा था। परिजनों ने बताया था कि मुकेश 1 फरवरी 2025 से लापता था। परिजनों ने 6 फरवरी को कोहना थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
मुकेश के भाई रज्जन ने बताया कि कुछ समय पूर्व उनके यहां दुकान में चोरी की घटनाए बढ़ गई थी। जब उन्होंने पता किया तो ग्राउंड पर आने वाले नशेबाज युवकों का नाम सामने आया। कुछ माह पहले उन्होंने रंगे हाथ चोर को पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया था।
इसी को लेकर वो दुश्मनी मानने लगा था। भाई ने आशंका जताई कि उसी ने घटना को अंजाम दिया होगा। इसी को लेकर रज्जन समेत अन्य लोगों ने उसे पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया था।
जब मुकेश का पोस्टमार्टम किया गया तो सूत्रों के मुताबिक शरीर के कई अंग गायब थे क्योंकि जानवर उन्हें चबा चुके थे। वहीं खोपड़ी में कुछ चोट के निशान भी मिले हैं। पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों के मुताबिक कुछ हड्डियों को प्रिजर्व किया गया है। जिनके जरिए अन्य जांचें और डीएनए की जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट में मौत का कारण डाक्टर भी स्पष्ट नहीं कर सके हैं।
कोहना इंस्पेक्टर के मुताबिक इस मामले में फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों ने तहरीर दी है। जिसपर जांच कर आगे की कार्रवाई की गई है। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने किसी को नहीं उठाया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।