आ स. संवाददाता
कानपुर। फजलगंज थाना में सपा समर्थक को छुड़ाने के लिए सपा विधायक ने अपने समर्थकों के साथ थाने में हंगामा करने के साथ ही धरना भी दिया था। इस पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई, पूर्व पार्षद प्रत्याशी वरुण जायसवाल उर्फ गोलू समेत 127 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराई है।
विधायक के थाना घेरने पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट मांगी गई थी। इंस्पेक्टर और एसीपी की रिपोर्ट के बाद फजलगंज थाने में तैनात दरोगा दीपक तिवारी ने वादी बनकर एफआईआर दर्ज कराई है।
दरोगा दीपक तिवारी के अनुसार 8 नवम्बर को उन्होंने अशोक कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर जीडी में लिखापढ़ी करके थाने में दाखिल किया था। इसी दौरान सपा विधायक अभिताभ बाजपेई अपने साथ वरुण जायसवाल व कुछ अन्य समर्थक कार्यकर्ताओं को लेकर थाने पहुंच गए और अशोक कुमार गुप्ता को थाने से छोड़ने का दबाव बनाया।
दरोगा के मुताबिक अशोक के जीडी में दाखिले की बात सुनने के बाद विधायक उत्तेजित हो गए और मोबाइल से अपने समर्थकों को बुला लिया। कुछ ही समय में थाने में सैकड़ो समर्थक इकट्ठा हो गए और हंगामा करते हुए अशोक कुमार गुप्ता को छोड़ने का दबाव बनाने लगे। जब पुलिस द्वारा मना किया गया तो सभी लोग धरने पर बैठ गए।
इंस्पेक्टर फजलगंज सुनील कुमार सिंह ने बताया कि विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में विवेचना कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।