July 1, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
गोतस्करी और गोवध को लेकर विश्व हिन्दु परिषद ने मोर्चा खोल दिया है। ग्वालटोली क्षेत्र में एक मैदान में मिले गो शव को लेकर विश्व हिन्दु परिषद के पदाधिकारियों ने ग्वालटोली थाने में शक के आधार पर 16 संदिग्धों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

विश्व हिन्दु परिषद के पदाधिकारियों ने जिन पर आरोप लगाया है वो मेट्रो लाइन के अलावा सीवर लाइन डालने के कार्य में शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विश्व हिन्दु परिषद के जिला मंत्री राज विधि ने बताया कि खलासी लाइन में एक सेटेलमेंट पार्क है। एलगिन मिल कम्पाउंड के खाली कराए जाने के बाद से यह पार्क बिल्कुल खाली हो गया था। जिला मंत्री कानपुर उत्तर ने बताया कि शुक्रवार को इस पार्क में गो का कटा हुआ सिर मिला था। जिला मंत्री ने कहा कि इसी पार्क में मेट्रो का कार्य कर रहे कार्मचारी और सीवर लाइन डालने वाले कर्मचारियों को रहने के लिए जगह दी गई है ।
जिला मंत्री के मुताबिक यह सभी कर्मचारी दूसरे समुदाय के हैं। जो यहां पर टेंट लगाकर रह रहे हैं। इन्हीं के बीच शुक्रवार को जब कटा हुआ सिर मिला तब पदाधिकारियों को इसकी सूचना मिली थी। विश्व हिन्दु परिषद के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। थोड़ा हंगामा भी हुआ मगर वहां रहने वाले लोगों ने कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया मगर कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
इसके बाद विश्व हिन्दु परिषद के नगर अध्यक्ष राजकुमार, बजरंग दल के नरेन्द्र परमार, मोहित सोनकर, शुभम दुबे, रविराज, आकाश, कौस्तुभ साहू, यशजीत चक्रवर्ती, शक्ति सिंह ने वादी बनकर शक के आधार पर शमीम समेत 16 के खिलाफ ग्वालटोली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। ग्वालटोली इंस्पेक्टर के मुताबिक मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।