August 3, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। केन्द्र  सरकार के 10 विभागों में 77 चयनित अभ्यर्थियों को शनिवार को नियुक्ति पत्र मिले, तो सभी के चेहरों पर मुस्कान दौड पडी। 

शनिवार को शहर के हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित रोजगार मेले के दौरान केन्द्र सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के मन्त्री ने चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे।  

शनिवार को देशभर में कुल 47 स्थानों पर भारत सरकार के दिशा-निर्देशों पर रोजगार सृजन मेले का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच व स्वप्न को साकार करने के परि‍प्रेक्ष्य में 22 अक्टूबर, 2022 से चल रहे इस रोजगार सृजन मेले के क्रम में शनिवार को 15वां संस्करण आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले के माध्यम से देशभर में 51,000 से अधिक अभ्यर्थियों को भारत सरकार की तरफ में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इसी क्रम में कानपुर शहर में रोजगार मेले के आयोजन की मेजबानी आयकर विभाग को सौंपी गई। कानपुर शहर के  हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कानपुर  शताब्दी भवन में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री वी. एस. वर्मा की उपस्थिति में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए। 

आयकर विभाग उत्तर प्रदेश पश्चिमी विभाग एवं उत्तराखण्ड के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त मनोज कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मंच से मुख्य अतिथि, उपस्थित गणमान्यों, अभ्यर्थियों व सभी कर्मचारियों का स्वागत किया। उन्होंने रोजगार मेले के माध्यम से चयनित सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं व उन्हें अपनी सेवा के माध्यम से राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने हेतु प्रोत्साहित किया। 

एचबीटीयू की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार के इन 10 विभागों में सीबीडीटी इनकम टैक्स, सीजीएसटी, ईपीएफओ, ईएसआईसी, मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स, इसरो, सेंट्रल वॉटर कमिशन, एफसी, एनएसआई, सीजीडब्ल्यूबी में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।इस रोजगार मेले के आयोजन में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि के तौर पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने सरकारी सेवाओं में चयनित अभ्यर्थियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। भारत सरकार की दूरदर्शिता एवं युवाओ को रोजगार प्रदान करने की प्रतिबद्धता के प्रति उन्होंने अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। आज रोजगार मेले के माध्यम से चयन प्रक्रिया में व्याप्त पारदर्शिता का भी उन्होंने जिक्र किया। इसके बाद 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भारत वर्ष में 47 स्थानों पर हो रहे रोजगार मेले के कार्यक्रम से जुड़े व अपना संबोधन दिया। प्रधानमंत्री के संबोधन के उपरांत कानपुर शहर में आयोजित रोजगार मेले के इस कार्यक्रम में कुल 10 विभागों में चयनित कुल 77 अभ्यर्थियों को मंच पर आमंत्रित करके  नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इनमें केंद्रीय राज्य मंत्री के द्वारा 25 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। चयनित सभी अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों को उन्होंने अपनी शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी एवं आयकर विभाग के वरिष्ठ आधिकारी गण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम के अंत में प्रधान आयकर आयुक्त-1 कानपुर शिवानी सिहं के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

Related News