February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
नगर के हरसहाय जगदंबा सहाय इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड के चल रहे बेसिक कोर्स के चौथे दिन कैंप फायर का प्रशिक्षण दिया गया। कैंप फायर के जरिए स्काउट गाइड को साहस, उदारता और दूसरों की मदद करने की शिक्षा दी गई। इस कैंप फायर के जरिए विद्यार्थियों ने अपनी छिपी प्रतिभा का कौशल दिखाया। 

इस मौके पर जिला मुख्यालय स्काउट आयुक्त अमर सिंह ने कहा यूं तो जिंदगी में दिन हजारों होते है, जिंदगी जिंदगी से मिले चंद लम्हे ही पास होते है… पंक्तियां सुना कर समां बांधा।
बेसिक कोर्स के चौथे दिन प्रगतिशील प्रशिक्षण, कैंपिंग एंड हाइकिंग, मर्यादा सभा, स्काउट गाइड छात्रों का वर्गीकरण समेत अन्य जानकारी लीडर ऑफ द कोर्स स्काउट सुरेंद्र यादव व नीता त्रिपाठी ने दी। इस दौरान स्काउट गाइड को कैंप फायर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षकों ने बताया कि कैंप फायर से कीट पतंगो और शिकारी जानवरो से बचाव होता है। कैंप फायर से रोशनी, गर्मी व खाना पकाने में मदद मिलती है। कैंप फायर का आयोजन समारोह व शिविरों में किया जाता है। 

सुरेंद्र यादव ने बताया कि कैंप फायर के लिए सुरक्षित स्थान चुने और सूखी घास व झाड़ियों के आसपास आग न जलाएं।
इस मौके पर जिला सचिव सर्वेश तिवारी, प्रशिक्षक अनीता अवस्थी, महेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, डॉ.पंकज शुक्ल, सर्वेश तिवारी, कौशल राय, प्रीति तिवारी मौजूद रहे।