October 29, 2025

संवाददाता 
कानपुर।
  केस्को ने लाइन लॉस कम करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कार्रवाई की गई है। रेड में कई  घरों से बिजली चोरी पकड़ी गई।

पहले मामले में फरीदा पत्नी महबूब आलम के यहां 8.713 किलोवाट की बिजली चोरी मिली। वे चमनगंज  की निवासी हैं।
दूसरे मामले में मोहम्मद आमिद पुत्र स्व. अयूब के यहां 2 किलोवाट की चोरी पकड़ी गई।
तीसरे मामले में आयशा बेगम पत्नी मोहम्मद मारुफ के यहां भी 2 किलोवाट की चोरी मिली।

चौथे मामले में सितवत सिद्दीकी पत्नी स्व. सहीद अहमद के यहां 3 किलोवाट की बिजली चोरी पाई गई। ये सभी चमनगंज के निवासी हैं।
इन सभी मामलों में विद्युत चोरी निरोधक थाना कानपुर में धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज कर दी गई है।
इसके अलावा, चमनगंज निवासी मोहम्मद अरसद पुत्र मोहम्मद जान के खिलाफ धारा 126 के तहत कार्रवाई की गई। वे घरेलू मीटर का इस्तेमाल वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए कर रहे थे।
केस्को महाप्रबंधक के ओएसडी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि आगे की कार्रवाई में ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा । लाइन लॉस को न्यूनतम स्तर तक पहुंचने तक यह अभियान जारी रहेगा। 

Related News