July 1, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  केस्को की रेड टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी के 6 मामले पकड़े हैं। यह कार्रवाई बाबूपुरवा और हंसपुरम विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में की गई।
पकड़े गए मामलों में बाबूपुरवा की सायरा खातून, तौफीक, निखत परवीन, पप्पी और लालपुर नई बस्ती की सपना सिंह और संजू देवी शामिल हैं। इन सभी के घरों में घरेलू उपयोग के लिए अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था।
अधिकांश घरों में लगभग 2 किलोवाट का अवैध बिजली भार पाया गया। केवल एक मामले में 1 किलोवाट का भार था। 

केस्को के प्रबंध निदेशक के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में सभी 6 मामलों में विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 

रेड टीम ने क्षेत्र के निवासियों को बिजली चोरी न करने के प्रति जागरूक भी किया।