
आ स. संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर क्षेत्र में एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दासा निवादा गांव में उमाशंकर गौतम ने पप्पू और जगदीश को अपने घर बुलाया। उनके साथ में पप्पू का बेटा करण और जगदीश की बेटी निशा भी आई थीं।
समझौते की बात विवाद में बदल गई। उमाशंकर, उनके पुत्र अनुपम, नन्हे उर्फ अंशू और महेंद्र व उनके पुत्र शिवम ने पप्पू, करण और जगदीश पर हमला कर दिया। तीनों को गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को पहले सीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में तीनों को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, उमाशंकर के यहां पिछले सप्ताह बेटी की शादी थी। शादी समारोह में हुई मारपीट का आरोप पप्पू और जगदीश पर था। इसी विवाद के समझौते के लिए उन्हें बुलाया गया था।
थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि परिजन अभी घायलों के उपचार में लगे हैं। उनकी लिखित शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।