
आ स. संवाददाता
कानपुर। नरवल तहसील के ग्राम फुफुवार सुईथोक में सरकारी हैंडपंप के चबूतरे को लेकर विवाद हुआ है। अजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि उनकी और ग्राम समाज की भूमि पर स्थित हैंडपंप के चबूतरे को उनके सहकाश्तकार तोड़ना चाहते हैं।
नितिन कुशवाहा उर्फ सोनू और धर्मेंद्र कुशवाहा पुत्र स्व. अशोक कुशवाहा भूमि पर नया निर्माण करा रहे हैं। उन्होंने न केवल हैंडपंप का चबूतरा तोड़ा बल्कि ग्राम समाज की जमीन पर भी कब्जा कर लिया है।
जब अजय कुमार ने उन्हें चबूतरा तोड़ने से मना किया, तो दबंग व्यक्तियों ने गाली-गलौज की और झगड़े पर उतारू हो गए। पीड़ित ने 112 पर फोन किया और ग्राम प्रधान को भी बुलाया। लेकिन आरोपियो ने किसी की बात नहीं मानी। उल्टे उन्होंने पीड़ित के खिलाफ थाना महाराजपुर में एक झूठी शिकायत दर्ज करा दी है।
मामले में न्याय की मांग को लेकर पीड़ित अजय ने एसडीएम नरवल विवेक कुमार मिश्रा और खंड विकास अधिकारी सरसौल निशांत राय से गुहार लगाई है। एसडीएम विवेक मिश्रा ने कहा कि यह राजस्व का मामला है। टीम भेजकर मौके पर जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।