—बचाव में पहुंचे लोगों से भी की मारपीट।

आ स. संवाददाता
कानपुर। बुलेट सवार शोहदों ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारकर छेड़खानी की। बचाव में पहुंचे राहगीरों को बुलेट सवार दबंगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हरबंशमोहाल पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मुकदमा दर्ज करवाने वाली केडीए कॉलोनी निवासी 23 साल की युवती ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ घर से भैरव मंदिर जा रही थी। इस दौरान मुरे कंपनी पुल पर अचानक बुलेट से आए दो लोगों ने टक्कर मार दी। इससे वह स्कूटी के साथ गिर गई। इसके बाद बुलेट सवार लोगों ने अपने अन्य 5-6 साथियों को बुला लिया और दोनों बहनों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। युवति ने अपनी बहन को उठाया। बुलेट सवार युवक दोनों से छेड़खानी करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने दोनों बहनों से मारपीट शुरू कर दी।
यह सब देखकर वहां से गुजर रहे लोगों ने इसका विरोध किया। इसके बाद खुन्नस में आए दबंगों ने राहगीरों से मारपीट शुरू कर दी। बचाने दौड़े राहगीरों को बीच सड़क दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। हम दोनों बहनों को वो सभी जान की धमकी देते हुये अधमरा छोड़ भाग गये।
युवतियों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दो बुलेट सवार और उनके पांच-छह साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट किया जाएगा।