November 22, 2024

कानपुर। निरन्तर हो रहे अवैध निर्माण के विषय में विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारी तो सजग है लेकिन क्षेत्रीय कनिष्ठ अभियंता अवैध निर्माण करवाने में बिल्डर के सहयोगी बने हुए है। 91/68 इफ्तखाराबद बेकन गंज में इस अवैध निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत मानचित्र, अग्निशमन विभाग प्राधिकरण द्वारा अग्नि अनापत्ति प्रमाण पत्र और पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सहमति प्राप्त किए बिना निर्माण किया जा रहा है।150 ग़ज़ में हो रहे छह मंजिला अवैध निर्माण के विषय मे दैनिक विश्ववार्ता ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था और विकास प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात कर के इस अवैध निर्माण के विषय में अवगत कराया था प्राधिकरण के सहायक अभियंता संदीप मोदनवाल ने इस अवैध निर्माण के विषय में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कनिष्ठ अभियंता जनार्दन को दूरभाष से वार्तालाप करके इस अवैध निर्माण की जांच आख्या प्रस्तुत करने को बोला था लेकिन 15 दिन गुजर जाने के बाद भी निरंतर हो रहे अवैध निर्माण की गति तो थमी हाँ निर्माण की गति जरूर तेज़ हो गई। इस भवन पर कार्यवाही करने से प्राधिकरण का प्रवर्तन विभाग जरूर नजरअंदाज करता दिख रहा है जबकि मुख्य सड़क पर हो रहे इस अवैध निर्माण से लाखोँ रुपये के राजस्व की हानि साफ दिखाई दे रही है। ये अवैध निर्माण विकास प्राधिकरण की अनदेखी से है, जो अब लगभग बन कर तैयार हो चुका है। इस अवैध निर्माण को कथित छुटभैइये बिल्डर द्वारा करवाया जा रहा है, लगभग 3 करोड़ की लागत से तैयार हो रही इस 6 मंजिला इमारत में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक आवासीय फ्लैट हैं, इसके साथ ही लगभग एक दर्जन से अधिक व्यवसायिक दुकानें हैं, जिनको राजस्व का चूना लगाते हुए करोड़ों में बेचा जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *