December 28, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
 अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी अभिषेक यादव ने एक बार फिर से नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर कानपुर का नाम रोशन किया है। अभिषेक ने सूरत में 19 से 26 जनवरी के बीच संपन्न हुई 86वीं सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में डबल वर्ग की स्पर्धा में प्रतिभाग करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया है।
अभिषेक यादव और गाजियाबाद की आरती चौधरी की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र के सुनील शेट्‌टी और सायली वानी की जोड़ी को 3-2 से हरा कर अगले राउंड में पहुंचे थे। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र की जोड़ी जश मोदी और तनीशा से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।
अभिषेक यादव वर्तमान में नोएडा स्थित बैंक ऑफ इंडिया में अधिकारी के पद पर तैनात है। उनकी इस उपलब्धि पर बैंक की हेड रिया साहय, प्रगति, कुमार प्रशांत, जसलीन, उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस के अध्यक्ष संजीव पाठक, संजय टंडन, गीता टंडन, आशीष कपूर, आशुतोष सत्यम झा, सुनील सिंह, अरुण दुबे, केशव, सौरभ आदि लोगों ने बधाई दी है। 

Related News