November 21, 2024

आ स. संवाददाता 

कानपुर। बदलते मौसम की वजह से सुबह कोहरा पड़ने लगा है। कोहरे की वजह से हुई अदृश्यता के चलते सड़को पर कोई न कोई हादसा हो ही जाता है।

आज  सुबह  कानपुर से घाटमपुर की ओर जाने वाली रोडवेज बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही रोडवेज बस के चालक और ट्रक के चालक की दर्दनाक मौत हो गई। इस दुर्घटना में अन्य 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इन सभी घायल लोगो का  सीएचसी घाटमपुर में इलाज कराया जा रहा है। 

कानपुर हाइवे पर जंगीराबाद के पास राठ से हमीरपुर जा रही राठ डिपो की रोडवेज बस और ट्रक का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें ट्रक चालक मोहित यादव पुत्र बलराम सिंह यादव निवासी ग्राम बरनाव थाना घाटमपुर एवं रोडवेज बस चालक प्रवीण कुमार पुत्र दिलीप कुमार ढोल बुजुर्ग सरीला हमीरपुर की मृत्यु हो गई। जिनके शवो को  पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

इस दुर्घटना में पांच लोग औरैया जिले के निवासी विजय पुत्र रघुनाथ सिंह और उनकी पत्नी प्रेमलता के साथ ही राजेश पुत्र  भवानीदीन निवासी हमीरपुर, अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल  सलाम निवासी जोखमपुर बरेली के आलावा मनप्रीत सिंह पुत्र नरेन्द्रपाल निवासी डब्लू ब्लॉक केसव नगर कानपुर घायल हुए हैं। घायलों के सीएचसी घाटमपुर से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को उर्सला रेफर किया गया।

इस दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक दोनों ही ड्राइवरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुर्घटना की आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।