आ स. संवाददाता
कानपुर। कानपुर महानगर में रविवार को धूमधाम से प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव रामनवमी के रूप में मनाया गया जिसमें जगह-जगह बैंडबाजे संग शोभायात्रा निकाली गई। धार्मिक धुनों और भगवान श्रीराम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। कई जगह पुष्प वर्षा से शोभायात्रा का स्वागत भी किया गया। रामनवमी के मौके पर ‘जय श्रीराम’ के नारों के साथ विशाल शोभायात्राए निकाली गई।
रावतपुर स्थित रामलला मन्दिर परिसर से जुडे मसवानपुर गांव में पुलिस की ओर से डीजे साउण्ड को ले जाने पर पहले तो समिति ने शोभा यात्रा को निकाले जाने से इंकार कर दिया पर परम्परा न टूटने पाए इसलिए निर्णय बदल दिया गया और शाम को शोभा यात्रा बहुत ही धूम-धाम से निकाली गयी। मसवानपुर और रावतपुर इलाके में रविवार को राम नवमी के मौके पर निकली शोभायात्रा में जबरदस्त राम भक्तों की भीड़ जुटी। रावतपुर गांव में मौजूद रामलला मंदिर परिसर से लाखों लोग एक साथ मिलकर शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान कई लोग स्टंट भी करते दिखाई दिए। इस दौरान किसी ने मुंह में पेट्रोल भरकर आग लगाकर स्टंट दिखाया। तो किसी ने 40 फीट लंबे ध्वज को हवा में लहराकर करतब दिखाए। रामदरबार की झांकी में तलवार लहराते हुए जय श्रीराम के नारों की गूंज इसी झांकी के पास सबसे तेज सुनाई पड़ी।
इस बार मां भारती की भी झांकी को राम नवमी की शोभायात्रा में शामिल किया गया। इसके चारों और भगवा झंडे लहराते नजर आए। शोभा यात्रा के दौरान बीच-बीच में जहां-कहीं देखने वालों की भीड़ जुटती वहां झांकियों से कला का प्रस्तुतीकरण किया जाता रहा।