
संवाददाता
कानपुर। बिधनू थाना क्षेत्र में घने कोहरे के कारण एक सड़क हादसा हो गया। हड़हा गांव के पास एक बोलेरो और स्विफ्ट कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बोलेरो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि तीन अन्य लोगों को मामूली चोटें आई।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के नगेलिनपुर गांव निवासी राहुल शर्मा अपने साथी छोटू और वाहन मालिक पाल के साथ बोलेरो से कानपुर से लौट रहे थे। देर रात बिधनू के हड़हा गांव के पास घने कोहरे के बीच ओवरटेक करते समय उनकी बोलेरो घाटमपुर की ओर से आ रही एक स्विफ्ट कार से टकरा गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और राहुल शर्मा वाहन के केबिन में फंस गए। सूचना मिलने पर बिधनू पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाला। राहुल को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज जारी है। बोलेरो में सवार छोटू और पाल के साथ-साथ स्विफ्ट कार चालक को भी मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बिधनू थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि यह हादसा घने कोहरे के कारण हुआ। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





