कानपुर। नरवल थाना क्षेत्र में एक युवती 36 वर्षीय का शव पांडु नदी में उतराता हुआ देखा गया। जिसे सुबह नदी किनारे ग्रामीणों ने देखा जिसकी सूचना संबंधित थाने में ग्रामीणों ने दी उसके उपरांत पुलिस ने कार्यवाही करते हुए युवती का शव नदी से बाहर निकाला और जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि युवती ग्राम शीशूपुर की रहने वाली है और बुधवार को सुबह वह घर से दैनिक क्रिया के लिए निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। युवती के पति ने काफी तलाश करी लेकिन इसकी कोई जानकारी न मिल सकी तो पति ने परिजनों के साथ पुलिस को युवती के लापता होने की सूचना दर्ज कराई। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने युवती का शव पांडु नदी में तैरता हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, और मामले की जांच में जुट गई है।पुलिस ने मृतका की पहचान नरवल थाना क्षेत्र शीशूपुर गांव निवासी बाबूराम की पत्नी शांती के रूप में की है। युवती की उम्र लगभग 36 वर्ष बताई जा रही है। घटना के संबंध में मृतका के पति ने बताया कि बुधवार की सुबह वो घर से शौच के लिए बिना बताए निकली थी। उसके बाद वह घर नहीं लौटी। नरवल थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की डूबने से मौत हुई है लेकिन जांच अन्य संदिग्ध परिस्थितियों पर भी की जा रही है। पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर विधिक कार्रवाही में जुट गई है।