December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
एक महिला की हत्या करने के बाद उसका शव  सचेंडी में फेंक दिया गया। ग्रामीणों की जानकारी पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। महिला के पास मिले दस्तावेजों से महिला की शिनाख्त अकबरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खोखा निवासी रेशमा के रूप में हुई है। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही परिजनों को मामले की जानकारी दी है।
सड़क किनारे एक महिला का रक्तरंजित शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर सचेंडी थाने की पुलिस और फाेरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। मृतका के कपड़ों से एक बैंक पासबुक मिली, जिससे उसकी शिनाख्त हो सकी। इसके बाद महिला के परिजनों को मामले की जानकारी देने के साथ ही पूछताछ के लिए सचेंडी थाने बुलाया गया है। महिला के सिर के दाहिनी ओर गहरी चोट के निशान और बाएं हाथ पर पट्टी बंधी हुई थी। आसपास खून भी मिला है जिससे आशंका है कि महिला की हत्या करके शव को यहां फेंका गया है।
पुलिस के मुताबिक पति पप्पू ने बताया है कि वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। दो बेटियां थी जिनकी शादी हो चुकी है। रेशमा शनिवार सुबह घर से बारा में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा जाने के लिए निकली थी। जब वह वापस नहीं आई तो सोमवार को अकबरपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 

एसीपी पनकी शिखर ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है स्वजन को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच के दौरान पुलिस को कई अहम साक्ष्य मिले हैं। जल्द ही मर्डर केस का खुलासा करके आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।