
संवाददाता
कानपुर। नगर से जुड़े लखनऊ रूट पर कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर दोपहर 2 बजे से शाम छह बजे तक अप व डाउन लाइन पर ब्लॉक लिया गया। इस ब्लॉक का असर कानपुर सेंट्रल से आने-जाने वाली ट्रेनों पर पड़ा।
झांसी रूट की ट्रेनों को गोविंदपुरी, भीमसेन व पामा स्टेशनों के यार्ड पर रोकना पड़ा। शताब्दी सहित चार ट्रेनों को लखनऊ-बालामऊ-उन्नाव के रास्ते से कानपुर लाया गया। इस कारण ये ट्रेनें सेंट्रल पहुंचने में तीन घंटे देर हुईं।
लखनऊ रूट पर जैतीपुर में नान इंटरलॉकिंग और ट्रैक उच्चीकरण का कार्य चल रहा है। इसी कारण चार घंटे का ब्लॉक लिया गया था। इस वजह से लखनऊ इंटरसिटी सहित कुल 69 ट्रेनें एक से सात घंटे तक लेट रहीं।
प्रभावित ट्रेनों में तेजस एक्सप्रेस (82501 लखनऊ-नई दिल्ली आईआरसीटीसी) 6.30 घंटे देरी से पहुंची। आगरा-लखनऊ इंटरसिटी (12180) भी 6:30 घंटे लेट रही। झांसी-लखनऊ इंटरसिटी (11109) साढ़े तीन घंटे और उधना रक्सौल स्पेशल (05060) 9 घंटे देरी से आई।
दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल (02570) 7 घंटे, भोपाल-लखनऊ चारबाग एक्सप्रेस (12594) 6:30 घंटे, अयोध्या कैंट वंदे भारत (22426) ढाई घंटे, साबरमती एक्सप्रेस (19410) 5:30 घंटे और आनंद विहार-गया स्पेशल (02398) 4 घंटे लेट रही।