
आ स. संवाददाता
कानपुर। रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना में रिश्तेदारी में लगने वाली एक बुआ ने अपनी छोटी बहन के साथ रिश्ते के भतीजे की फोटो खिंचकर उसपर शादी के लिए दबाव बनाया। दबाव बनाकर महिला ने परिवार वालों के लाखों रुपए हड़प लिए।
पीड़ित युवक की मां ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की। मगर पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। एसीजे सीनियर डिविजन की कोर्ट ने मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। जिसके बाद हनुमंत विहार पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
खाड़ेपुर नई बस्ती हनुमंत विहार निवासी महिला ने रिश्तेदारी में आने वाली तीन महिलाओ और तीन पुरुषों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। महिला के पति पीएसी से रिटायर हो चुके हैं। महिला के मुताबिक आरोपी महिला रिश्ते में उसकी ननद लगती है।
घर की एक शादी में ननद और नंदोई आए थे। पीड़िता के मुताबिक उसके बेटे को साथ लेकर ननद शादी की शॉपिंग के लिए रेव मोती मॉल गई थी। उस दौरान पीड़िता और आरोपी ननद की छोटी बहन भी साथ में थी।
शॉपिंग के बाद सभी लोग आईसक्रीम खाने के लिए गए। इसी दौरान ननद ने अपनी बहन को फोन देकर बेटे के साथ तमाम तरह से फोटो खिंचवाई। इसके बाद अपनी बहन को बैठाकर सेल्फी भी ले ली।
इसके बाद उसी फोटो को दिखा कर ननद अपनी बहन से बेटे का शादी करने का दबाव बनाने लगी। तब पीड़िता ने समझाया भी कि संस्कृति में बुआ और भतीजे की शादी नहीं हो सकती। इसके बाद भी ननद लगातार फोटो के दम पर शादी का दबाव बनाते हुए ब्लैकमेल करने लगी।
पीड़िता के मुताबिक उसके पति पीएसी से रिटायर हुए थे। उसमें फंड और बीमा का पैसा मिला। ननद ने पांच लाख रुपए में समझौता करने की बात कही। इस पर समझौता हुआ और पांच लाख रुपए दे दिए गए।
पीड़िता के मुताबिक उसके बेटे का तिलक कार्यक्रम कर्रही स्थित एक गेस्ट हाउस से सम्पन्न होना था। आरोपी ननद उसकी बहन अन्य घर वाले भी वहां पहुंच गए। वहां पर ननद के परिवार वालों ने कट्टा लगाकर उनसे एक लाख रुपए लूट लिए।
एसओ हनुमंत विहार के मुताबिक मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है। इसकी जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।