
आ स. संवाददाता
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी जनसभा के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। कार्यकर्ता लोगों को अक्षत देकर जनसभा में आने के लिए आमंत्रित करेंगे। 22 अप्रैल मंगलवार को शाम 4 बजे से कार्यकर्ता सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे।
वे बाजारों और घरों में जाकर लोगों को आमंत्रित करेंगे। जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने जिला पदाधिकारियों, मोर्चों और प्रकोष्ठों को जिम्मेदारियां सौंप दी हैं।
प्रधानमंत्री नगर में कुल 11 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें नगर निगम और पीडब्ल्यूडी की सड़कें शामिल हैं। नगर निगम और केडीए की परियोजनाओं का प्रस्ताव डीएम को भेजा गया है। अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री सीएम ग्रिड योजना फेज-1 का शिलान्यास करेंगे।
साथ ही पीडब्ल्यूडी की नर्वल मोड़ से डिफेंस कॉरिडोर रोड और मंधना-बिठूर-परियर मार्ग के चौड़ीकरण के काम का भी शिलान्यास करेंगे। वे शताब्दीनगर और अर्रा-बिनगवां में केडीए के विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।
पीएम के कार्यक्रम के लिए आयोजित बैठक में वीरेश त्रिपाठी, अनुराग शर्मा, संतोष शुक्ला, अवधेश सोनकर, जितेंद्र विश्वकर्मा, अभिनव दीक्षित, जनमेजय सिंह और आकाश शुक्ला सहित कई नेता मौजूद रहे।