
आ स. संवाददाता
कानपुर। महाराजपुर में एक बाइक चोरी की वारदात सामने आई है। विपौसी निवासी कुलदीप कुमार की बाइक जेएसके पैलेस के बाहर से चोरी हो गई। कुलदीप अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने आए थे।
कुलदीप ने अपनी बाइक पैलेस के बाहर खड़ी की थी। वह शादी समारोह में व्यस्त थे। इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई पता नहीं चला।
पीड़ित ने गेस्ट हाउस मालिक से पार्किंग की सुरक्षा को लेकर बात की। इस दौरान दोनों के बीच वाद-विवाद भी हुआ। मालिक ने बाइक चोरी की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।
क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। सूत्रों के अनुसार, यहां बाइक चोरों का गैंग सक्रिय है। पुलिस अभी तक इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पाई है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
कुलदीप ने महाराजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।