
संवाददाता
कानपुर। नौबस्ता थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की एक घटना सामने आई है। धरीपुरवा मोहल्ला निवासी सुरेंद्र के घर के बाहर खड़ी उनकी ईको कार देर रात चोरी हो गई। घटना के बाद इलाके में नाराजगी का माहौल है और स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त पर सवाल खड़े किए हैं।
पीड़ित सुरेंद्र के मुताबिक उन्होंने रोज की तरह अपनी ईको कार घर के बाहर खड़ी की थी। रात को खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गए थे। इसी बीच देर रात दो बाइक सवार युवक वहां पहुंचे। मौके पर पहुंचने के बाद एक युवक बाइक से उतरा और कार के पास गया, जबकि दूसरा युवक बाइक पर ही बैठा रहा। कुछ ही मिनटों में चोरों ने कार का लॉक तोड़कर उसे स्टार्ट किया और मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद जब सुबह सुरेंद्र घर से बाहर निकले तो कार गायब देखकर उनके होश उड़ गए। आसपास काफी तलाश करने के बाद भी जब कार का कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में एक युवक कार को ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि, अंधेरा होने के कारण चेहरा पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन कार चोरी की पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है।
पीड़ित ने मामले की सूचना तत्काल नौबस्ता थाने में दी और अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास के अन्य सीसीटीवी कैमरों की भी फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके और जल्द से जल्द वाहन को बरामद किया जा सके।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस गश्त न के बराबर है। लोगों ने रात में पुलिस की गश्त बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की मांग की है।






