November 13, 2025

संवाददाता

कानपुर।  बर्रा में रांग साइड से आ रहे बाइक सवारों को टोकना दंपत्ति को मंहगा पड़ गया। दंपत्ति के टोकने पर बाइक सवारों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और उनके साथ मारपीट की। बीच-बचाव करने पहुंचे राहगीर को भी बाइक सवारों ने पीटा और धमकी देकर भाग गए। इस दौरान राहगीरों ने मारपीट का वीडियो बना लिया। मारपीट के दौरान दंपत्ति घायल हो गए।

जूही लाल कालोनी निवासी अखिलेश गोस्वामी ने बताया कि वह बाइक से पत्नी और दो बेटियों के साथ बर्रा निवासी रिश्तेदार के घर जा रहे थे। बाईपास पर जाम लगा था, तभी बाइक पर सवार युवक रांग साइड से निकलने लगे। जिस पर उन्होंने टोका तो बाइक सवारों ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया।

इसके बाद युवक बाइक से उतर कर मारपीट करने लगे, इस दौरान आरोपियों के कई साथी आ गए और उन्होंने युवक के कपड़े फाड़ कर बेरहमी से सड़क पर गिरा-गिरा कर पीटना शुरू कर दिया। बीच–बचाव में आई पत्नी से भी हाथापाई की। मारपीट होते देख राहगीर धनराज सिंह ने उन्हें रोकना चाहा तो आरोपियों उनके साथ भी मारपीट की। पीड़ितों ने मामले की शिकायत डॉयल–112 पर की। पुलिस के पहुंचने तक आरोपी मौके से फरार हो गए। 

बर्रा इंस्पेक्टर रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान करके कार्रवाई की जाएगी।