
संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर में कैप्टन सुखवासी सिंह जनता महाविद्यालय में बजरंग दल के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन हुआ। विश्व हिंदू परिषद के कानपुर प्रांत अध्यक्ष राजीव महाना ने शिक्षार्थियों को संबोधित किया।
राजीव महाना ने सनातन संस्कृति की परंपराओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे संतु निरामया का संदेश दिया। साथ ही संपूर्ण मानवता के कल्याण की बात कही।
कार्यक्रम में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घाटमपुर चौराहे तक पदयात्रा निकाली। इसके बाद सभी कार्यकर्ता महाविद्यालय वापस लौट आए।
कार्यक्रम में प्रांत संयोजक आचार्य अजीत राज और विभाग सह संयोजक शुभम् शौर्य अग्निहोत्री उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष मनीष सचान, जिला उपाध्यक्ष लल्लू ओमर और नरेश तोमर भी मौजूद थे।
मुख्य शिक्षक शुभम् कौशिक, ऋषभ, मोहित, रमन अवस्थी, बब्लू दुवे, सोनू पटेल, योगेन्द्र सोनी, बीनू बजरंगी और विजय चौरसिया ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।





