आ स. संवाददाता
कानपुर। सोशल मीडिआ पर फेसबुक औऱ इंस्टाग्राम में एक आईडी बनाकर बजरंग दल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ व नेताओं पर अभद्र कमेंट्स करने का मामला सामने आया है। इन अभद्र टिप्पणीयों वाले मामले को संज्ञान में लेते हुए बजरंग दल कानपुर के सह संयोजक दिलीप सिंह बजरंगी ने गोविंद नगर थाने में तहरीर देकर आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करा दी है। नगर के गोविंद नगर निवासी दिलीप सिंह बजरंगी बजरंग दल में सह संयोजक कानपुर महानगर के पद पर है।उनके मुताबिक बीते कई दिनों से फेसबुक पर आईडी सनातन प्रेमी वा क्रांतिकारी हिंदू नामक आईडी से लगातार अनैतिक, अपशब्द अनर्गल पोस्ट करके संगठन के वरिष्ठ नेताओं की समाजिक छवि को खराब करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री व वरिष्ठ पदाधिकारियों के खिलाफ भी क्रांतिकारी हिंदू नामक फेसबुक आईडी से फर्जी अनर्गल, अशब्द पोस्ट किया जा रहा है।
इस मामले में इंस्पेक्टर गोविंद नगर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर पर आईटी एक्ट की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली गई है मामले में साइबर सेल की मदद लेकर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।