October 14, 2025

संवाददाता

कानपुर।  अहिरवां में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बाइक सवार बीटेक छात्र की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया। 

अहिरवां चौकी प्रभारी पवन शर्मा ने बताया कि बाबूपुरवा के अजीतगंज कॉलोनी निवासी वकील अहमद का बेटा अरहम अंसारी रूमा स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक का छात्र था। वह बाइक से कॉलेज जा रहा था। तभी हाइवे पर अहिरवां में अरहम की बाइक तेज रफ्तार होने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।जिससे बाइक के साथ अरहम सड़क पर गिर पड़ा और सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर लगने के दौरान अरहम का हेलमेट सिर से निकल कर दूर गिर गया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया। 

चौकी प्रभारी ने बताया कि डिवाइडर से बाइक टकराने से हादसा हुआ था। वहीं परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और शव लेकर चले गये।