
संवाददाता
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा नवनिर्मित एकलव्य स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के अंतर्गत खो-खो इंट्राम्यूरल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. विशाल शर्मा विभागाध्यक्ष पत्रकारिता विभाग, विशिष्ट अतिथि डॉ. ओम शंकर गुप्ता, डॉ. योगेन्द्र कुमार पाण्डेय पत्रकारिता विभाग एवं विभागाध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार यादव ने फीता खोल कर एंव खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया।
यह प्रतियोगिता शारीरिक शिक्षा विभाग के चार हॉउसो के मध्य खेली गई, जिसमें लगभग 184 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि डॉ. विशाल शर्मा ने सभी विजेता, उपविजेता खिलाडियों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि इंट्राम्यूरल जैसी उत्कृष्ठ खेल गतिविधयों से खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों के कार्य की सराहना की।
इस अवसर पर डॉ. आर. पी. सिंह, डॉ. प्रभाकर पांडे, अभिषेक मिश्रा इंट्राम्यूरल इंचार्ज, सौरभ तिवारी, अश्वनी मिश्रा, मोहित तिवारी, राहुल दीक्षित, धर्मेंद्र चौहान, शोभित दीक्षित आदि शिक्षक व प्रशिक्षक मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के फाइनल में महाराणा प्रताप हॉउस बनाम आजाद हॉउस के बीच खेले गए मैच में आजाद हॉउस 1 अंक से विजयी रहा।
प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कुतुब्बुद्दीन अहमद, सर्वश्रेष्ठ रनर कौशिकी, सर्वश्रेष्ठ चेजर आयुष सिंह और
सर्वश्रेष्ठ डाइवर सुधांशु रहे।