आ. सं.
कानपुर। प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले जनपद कानपुर नगर के शहरी विकास और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और अधिक सुधार के साथ यहां के आर्थिक विकास के लिए योजनाओं को अमल में लाने का काम प्राथमिकता में रहेगा। कानपुर विकास प्राधिकरण के सभागार में आयोजित बैठक में मेजबान केडीए द्वारा दिये गये प्रोजेक्ट प्रेजेन्टेशंन में नये मास्टर प्लान के बारे में विभिन्न बिन्दुओं पर बुधवार को एक हाई लेवल मन्त्रणा की गयी । चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा कि प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी किये जाने के स्तर पर लाने के लिए सभी क्षेत्रों के समस्त सेक्टरों को साथ लेकर सभी प्रोजेक्ट को जोड़ कर कार्य किया जा रहा है, जिससे सभी सेक्टर की ग्रोथ आसानी से हो सके । इसी कड़ी में स्टेट कैपिटल रीजन बन रहा है, साथ ही कानपुर के लिए एक इंटीग्रेटेड प्लान तैयार किया जाने की आवश्यकता है, जिसके लिए कानपुर के निकट के तथा मण्डल के क्षेत्रों को जोड़ते हुए एक रीजनल प्लान बनाये जाने की मंशा है । योजनाओं को बनाने में तथा इसके क्रियान्वयन में गति लायी जा सके । मुख्यमंत्री के आर्थिक सहालकार केवी राजू तथा डेलायट कम्पनी के प्रतिनिधियों के साथ यह बैठक की गयी जिसमें विचार-विमर्श के दौरान सलाहकार ने कहा कि मेट्रो की टीओडी नीति पर कार्य होना चाहिए, सीवर सिस्टम तथा वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सार्थकता के साथ योजना बना कर उसके क्रियान्वयन की आवश्यकता है, क्योंकि यह दोनों ही चीजें शहरी विकास में महत्वपूर्ण है ।
अवनीश अवस्थी ने कानपुर के मास्टर प्लान के बारे में बताया कि कानपुर का मास्टर प्लान 2031 शीघ्र ही शासन की ओर से स्वीकृत कर दिया जाएगा जिससे कानपुर के विकास की गति तेज होगी । उन्होंने यह भी कहा कि विकास कार्यों का विस्तार 2051 के दृष्टिगत किया जाएगा, रीजनल प्लान बनाये जाने में सभी विभागों को जोड़कर समस्त जन प्रतिनिधियों एवं अनुभवी व्यक्तियों के सहयोग से इसकी संरचना तैयार करनी होगी साथ ही इन सभी परियोजनाओं की समय सीमा भी निर्धारित करते हुए कार्यों को आगे बढ़ाना होगा, उन्होंने यह भी बताया कि डेलायट कम्पनी प्रदेश के आर्थिक ढांचे मजबूत करते हुए योजनाएं बना रही है और कानपुर के लिए भी विभिन्न स्तरों पर जानकारी लेकर प्लान बनाने में सहयोग करेंगे । मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार केवी राजू ने कानपुर के रीजनल प्लान पर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए रीमोट सेंसिंग सेंटर के अधिकारियों से इसके लिए कानपुर मण्डल से सम्बन्धित सूचनाएं समयबद्ध उपलब्ध कराने के लिए कहा है ।मण्डलायुक्त के विजयेन्द्र पांडियन ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार कानपुर के लिए भी रीजनल प्लान बनाया जा रहा है, जिसमें विभिन्न सेग्मेंट के डेटा की आवश्यकता है, जिसके लिए रीमोट सेंसिंग के अधिकारियों से सहयोग लिया जा रहा है । कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी और कानपुर के विकास में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे नीरज श्रीवास्तव व अन्य अनुभवी विशेषज्ञों से इनपुट लेकर रीजनल अथॉरिटी का खाका तैयार किया जा रहा है । इसी कड़ी में मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार केवी राजू ने सभी जानकारी ली है और आज बैठक में डेलायट कम्पनी के एक्सपर्ट भी मौजूद है, जिन्होंने अभी तक के सारे इनपुट ले लिए है, जो टाइम लिमिट के साथ विस्तृत खाका तैयार प्रस्तुत करेगी । आयुक्त ने कहा कि उप्र शासन के साथ केन्द्र सरकार की एजेंसियों के साथ एक अच्छा समन्वय बनाना है, जिससें कानपुर का महानगरीय स्वरुप के साथ अर्बन डेवेलपमेंट के साथ कानपुर औद्योगिक प्रसार हो सके ।उन्होने बताया कि शासन के द्वारा दिये गये निर्देश पर रीजनल अथॉरिटी के प्रारुप तैयार करने के लिए एक कोर टीम गठित की जाएगी । बैठक में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष केडीए मदन सिंह गर्ब्याल, समन्वयक नीरज श्रीवास्तव, नगर आयुक्त सुधीर कुमार, सचिव केडीए अभय सिंह, डेलायट कम्पनी के प्रतिनिधि मुरली मोहन टी एवं शुभम गुप्ता, केडीए के नगर नियोजक मनोज कुमार उपस्थित रहें ।