December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  महाराजपुर थानाक्षेत्र में ऑटो चालक ने कीटनाशक पीकर सुसाइड कर लिया। उसको खाना देने गई भाभी ने मुंह से झाग निकलता देख परिजनों को जानकारी देकर उसे सरसौल सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि युवक एकाकी जीवन से परेशान था।
सरसौल नगरा गांव निवासी रामबरन ने बताया कि उसका चचेरा भाई अमित कुमार ऑटो चालक था। अमित के माता–पिता की काफी समय पहले मौत हो गई थी। वहीं छोटी बहन रीता की शादी हो गई थी, जिसके बाद से वह घर में अकेला रहता था।
भाई ने बताया कि कल शाम को अमित ऑटो चलाकर घर लौटा और अपने कमरे में चला गया। रात 9 बजे भाभी क्षमा खाना देने गई, तो देखा कि अमित जमीन पर पड़ा हुआ था और मुंह से झाग निकल रहा था। आनन–फानन में उसे सरसौल सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।