August 2, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
चमनगंज क्षेत्र में दो गुटों में आपस में मारपीट हो गई। दोनों गुटों में पहले से ही दुश्मनी चलती है। एक गुट ने अपहरण के प्रयास का आरोप लगाया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। 

चमनगंज पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं दूसरे गुट ने भी तहरीर दी है जिसकी  जांच चल रही है।
डिप्टी का पड़ाव निवासी मोहम्मद शफीक की घर के नीचे ही दुकान भी है। मोहम्मद शफीक अपने एक मित्र मिशम के साथ दुकान पर बैठे थे। आरोप है कि उसी समय वहां पर स्कूटी सवार फैसल,आलेमीन आ पहुंचे। उन्होंने शफीक के दोस्त मिशम को अपशब्द कहे। इसके बाद उसे मारना पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने मिशम के सिर पर डंडे से वार कर दिया और उसके अपहरण का प्रयास किया।
इस पर जब मोहम्मद शफीक ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे भी पीटा। शफीक के मुताबिक आरोपी खुद को पत्रकार बताते हैं और क्षेत्र के दबंग है। इन लोगों ने पहले भी मिशम को फर्जी मामले में जेल भिजवा दिया था। 

शफीक के मुताबिक इस मामले में उनकी और मिशम की तरफ से तहरीर दी गई। जिसपर चमनगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली मगर किसी आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मोहम्मद शफीक के मुताबिक एफआईआर दर्ज होने के बाद लगातार आरोपी उन्हें धमकी दे रहे हैं कि मुकदमा वापस ले लो, हमें फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दी जा रही है। शफीक के मुताबिक जब उसने पुलिस को जानकारी देने को कहा तो आरोपियों ने कहा कि वो पुलिस को जेब में रखते हैं। आरोपियों ने यह भी धमकी दी कि शफीक और मिशम अपना त्योहार नहीं मना पाएंगे।
चमनगंज इंस्पेक्टर संजय राय के मुताबिक मिशम की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी तहरीर दी है। जिसकी जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Related News