March 17, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  बाबूपुरवा क्षेत्र में एक पूर्व पार्षद को कार से कुचलकर मारने का प्रयास किया गया। पूर्व पार्षद ने इस मामले में बाबूपुरवा थाने में 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। पूर्व पार्षद के मुताबिक आरोपी उनके राजनीतिक प्रतिद्वंदी है।
बाबूपुरवा क्षेत्र के बेगमपुरवा निवासी मोहम्मद इरफान खान पूर्व पार्षद हैं। उनके मुताबिक क्षेत्र में रहने वाले  शमीमुर रहमान से उनके परिवार की राजनैतिक रंजिश चलती है। जब इरफान अपनी स्कूटी से सुजातगंज रेलबाजार से वापस अपने घर जा रहा थे। वह शफीक पहलवान के हाते के पीछे रेलवे रोड पर पहुंचे ही थे, कि तभी सामने से सफेद रंग की कार के चालक ने जान से मारने की नीयत से उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार से शमीमुर रहमान, उसका लड़का शाद रहमान अन्सारी, भाई वसीम उर रहमान और  भतीजा शाहरुख नीचे उतरे।
शमीमुर रहमान ने अपने लड़के शाद रहमान अन्सारी से कहा कि तुमने सही से टक्कर नहीं मारी। बच गया यह। यह आज बचना नहीं चाहिए। जिस पर शाद रहमान अन्सारी द्वारा फिर से कार में बैठकर इरफान को जान से मार डालने के उद्देश्य से कार इरफान के ऊपर चढ़ा देने का प्रयास किया। मगर सही समय पर इरफान हट गया।
इरफान के शोर मचाने के कारण तमाम लोग एवं राहगीर मौके पर पहुंच गए। जिससे आरोपी मौके से भाग निकले। इसके बाद इरफान ने अपने वकील एडवोकेट शांति ओम मिश्रा को घटना की जानकारी दी।
इरफ़ान के एडवोकेट ने थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। बाबूपुरवा इंस्पेक्टर के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।