January 23, 2026

संवाददाता

कानपुर। नगर के बिल्हौर स्थित बीआईसी ग्राउंड पर टीटीएस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर बिल्हौर में एक व्यवस्थित क्रिकेट मैदान बनाने का आश्वासन भी दिया गया।
टूर्नामेंट में पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बिल्हौर निर्भय सिंह यादव, विनय कोरी, जिला पंचायत सदस्य कार्तिकेय शुक्ला, युवजन सभा समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव आशीष यादव उर्फ चटरू भाई, कल्लू कुशवाहा, नवीन यादव, राहुल, पप्पू पहलवान और अमित यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इन सभी की ओर से टूर्नामेंट के आयोजन के लिए 5100 रुपए की सहयोग राशि प्रदान की गई।
अतिथियों ने फीता काटकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और मैदान पर खेल रही दोनों टीमों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने, अनुशासन बनाए रखने और खेल के प्रति निरंतर जागरूक रहने का आग्रह किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि ये युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना भी सिखाते हैं। ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विनय कोरी ने कहा कि वर्तमान सरकार भले ही खेलों को लेकर कई दावे करती हो, लेकिन जमीनी स्तर पर सुविधाओं की कमी स्पष्ट दिखती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर बिल्हौर में एक सुव्यवस्थित क्रिकेट मैदान का निर्माण कराया जाएगा, जिससे क्षेत्र की युवा पीढ़ी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़कर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सके।
टूर्नामेंट के दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। अतिथियों की मौजूदगी और उनके सहयोग से खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ा, जिससे पूरे आयोजन में उत्साहपूर्ण माहौल बना रहा। 

Related News