October 23, 2024

कानपुर। नगर के ग्रीनपार्क में 27 सितंबर से शुरू हो रहे भारत बांग्लादेश के टेस्ट मैच का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना नई घंटी बजाकर करेंगे । टेस्ट मैच को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। ग्रीनपार्क के वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर ने ये जान कारी देते हुए बताया कि इस बार 26 हजार 7 दर्शक एक साथ टेस्ट मैच का लुफ्त उठाएंगे, पौधारोपण करने के बाद मैच का शुभारंभ होगा, साथ ही साथ यूपीसीए लेटर भेज कर स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार को भी मैच में आमंत्रित करेगा।ग्रीनपार्क के वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर ने बताया कि पहले तीन दिन अलग-अलग स्कूल के तीन हजार स्टूडेंट्स को मैच दिखाने की व्यवस्था की गई है, यूपीसीए ने सभी के लिए खान पान के भी इंतजाम किए है, उन्होंने कहा कि कानपुर के आसपास जिलों से स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार को निमंत्रण दिया जाएगा, स्टेडियम में बुके देकर उनका स्वागत करते हुए शहीदों के नाम वृक्ष लगाए जाएंगे। साथ ही साथ बेहद कम रेट पर दर्शकों को कनपुरिया चाट और पिज्जा का आनंद मिलेगा, यूपीसीए के पदाधिकारी के मुताबिक बारिश की संभावना को देखते हुए ग्रीन पार्क में पिच की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरी तैयारी हैं, तिरपाल लगाकर ग्राउंड को कवर करने के इंतजाम है, वही उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा दर्शक टेस्ट मैच का हिस्सा बनें, और टेस्ट मैच को सफल बनाने में सहयोग करें। बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाव 27 सितंबर की सुबह ग्रीन पार्क स्टेडियम से टेस्ट मैच का शुभारंभ करेंगे इससे पहले शाइन ग्रीनपार्क शाइन कानपुर की टीम पर होने वाले मैच को लेकर पौधारोपण भी किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *