
आ स. संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर के बरनाव मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक तेज रफ्तार डंपर ने ऑटो में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में ऑटो में सवार तीन आशा कार्यकर्ता घायल हो गईं।
पुलिस ने घायलों को तत्काल पतारा सीएचसी पहुंचाया। हुसंगापुर निवासी आशा कार्यकर्ता मोनिका को गंभीर चोटें आने के कारण कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अन्य दो आशा कार्यकर्ताओ घटवा की रेनू और तेउवा की माधुरी को मामूली चोटें आईं है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
घाटमपुर थाने के इंस्पेक्टर खुर्शीद अहमद के अनुसार मृतका मोनिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हादसे का शिकार हुई तीनों आशा कार्यकर्ता परीक्षा देकर वापस लौट रही थीं।