आ स. संवाददाता
कानपुर। ट्रेन या पटरी में समस्या होने के कारण जो हादसे होते थे, उनको रोका जा सकता है। इसके लिए आईआईटी कानपुर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड रोलिंग स्टॉफ डिफेक्ट डिडेक्शन एंड सर्विलांस सिस्टम तैयार किया है। ये सिस्टम ट्रेन की सभी खामियों को डिटेक्ट कर लेगा, और सारी जानकारी रेलवे को तत्काल देगा, ताकि समय रहते सभी अधिकारी सचेत हो जाए।
आईआईटी कानपुर की इक्यूबेटेड कंपनी प्रदिव्या सॉफ्टवेयर प्राइवेट कंपनी ने इस सिस्टम को तैयार किया है। कंपनी के मार्केटिंग हेड राजन झा ने बताया कि इस सिस्टम को तैयार करने के लिए वर्ष 2020 में काम शुरू कर दिया था। अब इसको पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है।
रेलवे के अधिकारी जो काम पहले मैन्युअली करते थे, उसे अब ये सिस्टम करेगा। इंसान से चूक हो सकती है, लेकिन इस सिस्टम से कभी नहीं होगी। इसमें एक एआई बेस्ड कैमरा लगाया गया है। इसे पूरी तरह से ट्रेंड किया गया है। इसे पटरियों के बीचोबीच में लगाया जाएगा।
इस सिस्टम को स्टेशन के आउटर पर लगाया जाएगा। जैसे ही ट्रेन आउटर पर आएगी तुरंत ये सिस्टम ट्रेन की सभी दिक्कत को एक बार में भी पढ़ लेगा। यदि पटरियों में कोई समस्या होती है, तो उसे रेलवे अधिकारियों को बताएगा। कोई भी समस्या होने पर तुरंत रेलवे के अधिकारियों तक मैसेज पहुंच जाएगा।
इसके बाद जब ट्रेन स्टेशन पर आएगी तो पहले उस समस्या को दूर किया जाएगा। इसके बाद ही ट्रेन अगले स्टेशन के लिए रवाना होगी।
इसका पहला सफल ट्रायल दिल्ली एनसीआर में किया जा चुका है। रेलवे ने इसे पास भी कर दिया है। सबसे पहले इसे दिल्ली के एनसीआर में 16 जगहों पर लगाया जाएगा। खास बात यह है कि ये सिस्टम दिनरात काम करेगा। मार्च तक इस सिस्टम को लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।