August 2, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  रमईपुर से हमीरपुर होते हुए कबरई तक बनने वाले 112 किलोमीटर लंबे फोरलेन हाईवे के अलाइनमेंट को सड़क परिवहन मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। तकरीबन 3700 करोड़ का यह प्रोजेक्ट कानपुर, फतेहपुर व हमीरपुर से होकर गुजरेगा। अलाइनमेंट मंजूरी मिलने के बाद अब 96 गांवों से होकर गुजरने वाले हाईवे के लिए 700 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा, जिसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक सप्ताह के भीतर प्राधिकरण गजट जारी करेगा।
नौबस्ता से हमीरपुर होते हुए कबरई जाने वाले मार्ग की हालत बद से बदतर हो चुकी है। इस मार्ग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, साथ ही शहरवासियों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। कबरई से गिट्टी, मौरंग लदे करीब 40 हजार ट्रक–डंपर कानपुर, लखनऊ, सीतापुर, गोंडा, बहराइच, अयोध्या, लखीमपुर सहित अन्य जिलों के लिए इसी रास्ते से जाते हैं।
सांसद देवेंद्र सिंह भोले के प्रस्ताव पर समानांतर हाईवे का प्रोजेक्ट तैयार किया गया था। इस योजना के तहत रमईपुर में रिंग रोड से फोरलेन हाईवे शुरू होगा और कबरई होते हुए छतरपुर हाईवे में मिलेगा। भूमि अधिग्रहण समिति प्राथमिक रूप से इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे चुकी है, मंत्रालय की ओर से अलाइनमेंट निर्धारण नहीं हो पा रहा था। जिसके कारण परियोजना अधर में लटकी हुई थी।
एनएचएआई के परियोजना निदेशक अमन रोहिल्ला ने बताया कि 112 किलोमीटर लंबे फोरलेन के अलाइनमेंट की मंत्रालय से अनुमति मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 96 गांवों से गाटा संख्या निर्धारित किए जा रहे है, तीनों जिलों के राजस्व अधिकारियो से संपर्क स्थापित किया गया है।
परियोजना निदेशक ने बताया कि 3700 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में करीब 2000 करोड़ रुपए से भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। इसके साथ ही एनवायरमेंट, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की मंजूरी लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक  सप्ताह में गजट जारी कर भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। 

Related News