May 6, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। राजकीय आई.टी.आई., पांडु नगर, कानपुर में आगामी 15 अप्रैल को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतर्राज्यीय कंपनियां भाग लेंगी, जो प्रशिक्षार्थियों को अप्रेंटिसशिप के अवसर प्रदान करेंगी।

इस मेले में भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियों में रेनू ब्रॉडबैंड, लोहिया कॉरपोरेशन, टी.टी.एल., लिवको सॉल्यूशन प्रा. लि.कानपुर, जी.एम.पी. टेक प्रा. लि.चंडीगढ़, पंजाब, मदरसन मेट ऑटोमोटिव, कृष्णा मारुति, सन वैक्यूम अहमदाबाद सहित अन्य प्रतिष्ठान शामिल हैं।

इस शिक्षुता मेले में 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई. एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं।

सभी अभ्यर्थियों का चयन सीधे साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। चयनित प्रशिक्षार्थियो को उचित स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा।

इस मेले का आयोजन समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक होगा।

मेले में साक्षात्कार देने के लिए अभ्यर्थीयों को अपना बायोडाटा, शैक्षिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रतियाँ, आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज की फोटो साथ लेकर आना होगा।

यह मेला युवाओं को रोजगार के साथ ही औद्योगिक अनुभव प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।