
आ स. संवाददाता
कानपुर। शहर के अंदर से गुजर रहे अनवरगंज-मंधना रेलवे ट्रैक को एलिवेटेड करने के लिए वित्तीय मंजूरी मिलने के बाद इस पर काम तेज हो गया है। 16.25 किमी लंबाई में रेलवे ट्रैक को करीब 18 फीट ऊंचा किया जाना है। लेकिन अवैध अतिक्रमण इसमें बड़ी बाधा बना हुआ है।
रेलवे ट्रैक पर 250 से ज्यादा अवैध अतिक्रमण रेलवे ने चिन्हित किए हैं। अनवरगंज से रावतपुर के बीच करीब 250 से ज्यादा स्थायी अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं। रेलवे ट्रैक के एलिवेटेड निर्माण से पहले इन सभी को हटाया जाएगा। इसके लिए बड़ा अभियान भी चलाया जाएगा।
कॉर्डियोलॉजी के सामने से लेकर रावतपुर तक बड़ी संख्या में मेडिकल स्टोर हैं। इसमें रेस्टोरेंट, होटल से लेकर दर्जनों स्थायी अतिक्रमण शामिल हैं। इसमें कई को मुआवजा देकर हटाया जाएगा। एलिवेटेड ट्रैक के लिए इसी माह टेंडर किए गए हैं। वहीं ट्रैक के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन भी शिफ्ट कराई जाएगी।
ट्रैक को एलिवेटेड करने के लिए करीब 975 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके निर्माण में 3 साल का वक्त लगेगा। इस दौरान फर्रुखाबाद रूट की ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा।
वहीं जाम का सबब बने रावतपुर रेलवे स्टेशन और कल्याणपुर रेलवे स्टेशन को पूर्णरूप से बंद कर दिया जाएगा। इसकी जगह पर सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के बाहर एक नया रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा।