
संवाददाता
कानपुर। जाजमऊ थानाक्षेत्र में कानपुर लखनऊ हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार दूसरा ट्रक टकरा गया। जिससे ट्रक केबिन के परखच्चे उड़ गए। उसी में ट्रक का खलासी फंस गया। सूचना पर पहुंची जाजमऊ पुलिस ने किसी तरह से खलासी को निकाला और कांशीराम अस्पताल ले गए। वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
घाटमपुर के स्योंदी ललईपुर निवासी बबलू सिंह का बेटा रोहित ट्रक पर खलासी का काम करता था। वह चालक प्रद्युम्न सिंह के साथ ट्रक पर चलता था। परिजनों ने बताया कि वह चालक प्रद्युम्न के साथ ट्रक से लखनऊ जा रहा था। तभी जाजमऊ चेकपोस्ट के पास कानपुर-लखनऊ हाईवे पर खड़े ट्रक में उसका ट्रक जा घुसा। जिससे खलासी रोहित केबिन में फंसकर बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मशक्कत के बाद केबिन से निकालकर कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के वक्त दोनों ट्रकों की भिड़ंत में तेज आवाज से इलाकाई लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। उनमें से कुछ राहगीरों ने पहले रोहित को निकालने का प्रयास भी किया मगर असफल रहे। भीड़ के बीच पुलिस पहुंची और उसे तितर बितर किया। तब पुलिस ने कुछ अन्य राहगीरों की मदद से खलासी को निकाला और अस्पताल पहुंचा दिया।
जाजमऊ इंस्पेक्टर अजय कुमार मिश्र ने बताया कि परिजनों ने तहरीर देने की बात कही है। उनकी तहरीर मिलने के साथ ही मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।