August 1, 2025

संवाददाता

कानपुर। कानपुर के एक और होनहार क्रिकेटर को भारतीय जर्सी पहनने का मौका मिल गया है। भारत की दूसरे पायदान की टीम यानि अंडर -19 क्रिकेट टीम में खेलने के लिए नगर के अमन चौहान का चयन किया गया है। अंकित राजपूत,कुलदीप यादव और आदर्श सिंह के बाद अब अमन चौथे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने नगर की सरजमीं पर क्रिकेट का ककहरा सीख अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर कानपुर के नाम को गौरवान्वित किया है। 

पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर अरविन्द सोलंकी की कक्षा यानि कोचिंग सेंटर में उनसे खेल की बारीकियां सीखने वाले अमन को अब भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिल रहा है।   

नगर के इस खिलाड़ी के भारतीय टीम में शामिल किए जाने पर उनके प्रशिक्षक अरविन्द सोलंकी ने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की जूनियर चयन समिति द्वारा आस्ट्रेलिया टूर के लिये कानपुर किकेट एसोसियेशन से पंजीकृत अमन चौहान का चयन अण्डर-19 भारतीय किकेट टीम में हुआ है। यह टीम आस्ट्रेलिया में 21 सितम्बर से आयोजित होने वाले 3 एक दिवसीय मैचों एवं 2 मल्टी डेज मैचों में ऑस्ट्रेलिया अण्डर-19 के खिलाफ प्रतिभाग करेगी। 

अमन चौहान ने वीनू मांकड ट्राफी में उत्तर प्रदेश टीम की ओर से सर्वाधिक रन बनाये थे। अमन चौहान दाहिने हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज है। अमन चौहान काइस्ट चर्च के शिवा क्रिकेट अकादमी में अरविन्द सोलंकी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है। इससे पूर्व गत वर्ष आदर्श सिंह ने भी भारतीय अण्डर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

अमन के भारतीय टीम में चयनित होने पर केसीए चेयरमैन डा. संजय कपूर, अध्यक्ष एसएन सिंह एवं सचिव कौशल कुमार सिंह ने बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उनसे अच्छे प्रर्दशन की उम्मीद की है। 

वही ग्रीनपार्क के क्रिकेट कोच अमित पाल ने अमन के भारतीय टीम में चयनित होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जर्सी पहनना हर क्रिकेटर की ख्वाहिश होती है,ये सौभाग्य अमन को मिलते देख नगर के अन्य क्रिकेटरों को भी लालसा बढ़ेगी। आने वाले समय में अन्य क्रिकेटरों को भी भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल सकता है।